E-mail   Site Map   FAQ Profile Picture Welcome Guest   Login
Welcome to Lakshmi Narayan College, , | India...

Notice

May
2022

BCA नामांकन संबंधित सूचना

BCA (Hons.) सत्र 2022-25 मे नामंकन हेतू I. Sc.(Mathematics Compulsory) पास इच्छुक छात्र/छात्राओं को सूचित किया जाता है कि दिनांक 03/06/2022 तक महाविद्यालय में आवेदन कर सकते है । नामांकन प्रपत्र के साथ एक फोटो, इंटरमीडिएट का प्रवेश पत्र एवं अंक पत्र की एक-एक छाया प्रति संलग्न करें।

Mar
2022

Notice-Part- 1 Exam

स्नातक प्रथम वर्ष (कला एवं विज्ञान), सत्र 2020-23 के सभी छात्र / छात्राओं को सूचित किया जाता है कि परीक्षा प्रपत्र दिनांक 31/03/2022 से 07/04/2022 तक महाविद्यालय में भड़ा जायेगा I छात्र / छात्राएं महाविद्यालय से अपना परीक्षा प्रपत्र प्राप्त करने के बाद एक बार जाँच लें कि क्या आवेदन में कोई सुधार है तो उसे परीक्षा प्रपत्र जमा करने से पहले करें I महाविद्यालय में परीक्षा प्रपत्र महाविद्यालय में जमा करने से पहले अपने विषय के प्राध्यापक से सत्यापित करवा लें I
परीक्षा प्रपत्र के साथ निम्न कागजात को संलग्न करें :
1. स्नातक का रजिस्ट्रेशन पत्र की छाया-प्रति
2. इंटरमीडिएट का अंक प्रमाण पत्र की छाया-प्रति
प्रमोटेड छात्र परीक्षा प्रपत्र के साथ निम्न कागजात को संलग्न करें :
1. स्नातक प्रथम वर्ष का प्रवेश पत्र की छाया-प्रति
2. स्नातक प्रथम वर्ष का अंक प्रमाण पत्र की छाया-प्रति
3. 2 पासपोर्ट साईंज फोटो
4. आधार कार्ड की छाया-प्रति

Jan
2022

NOU - Study Center

नालन्दा खुला विश्वविद्यालय के सत्र-2021-22 में इंटरमीडिएट को छोड़कर अन्य सभी पाठ्यक्रम (स्नातक, स्नातकोत्तर एवं सर्टीफिकेट कोर्स) में 600/-रू विलंब शुल्क के साथ, दि०-11.02.2022 तक नामांकन अवधि में अंतिम विस्तार किया गया है ।

Jan
2022

NOU - Study Center

नालन्दा खुला विश्वविद्यालय के सत्र-2021-22 में स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर में 300/-रू विलंब शुल्क के साथ, दि०-31.01.2022 तक नामांकन अवधि में पुनः विस्तार*

नालन्दा खुला विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ घनश्याम राय ने बताया कि शुक्रवार को देर शाम प्रति कुलपति, प्रो० संजय कुमार, कुलसचिव डॉ घनश्याम राय एवं कुलसचिव परीक्षा, डा० नीलम कुमारी के संयुक्त बैठक में, सर्टिफिकेट, इन्टरमीडिएट एवं पीजी डिप्लोमा कोर्स को छोड़कर स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में नामांकन तिथि में एक और विस्तार की अनुशंसा की गई। प्रस्ताव पर कुलपति माननीय प्रोफेसर के०सी० सिन्हा ने विद्यार्थियों के हितार्थ अपनी सहमति प्रदान की। तदनुसार नये सत्रों में नामांकन की तिथि 31.01.2022 तक 300/- रू विलंब शुल्क के साथ एक बार पुनः विस्तारित की गई है। नामांकन ऑनलाइन एवं ऑफलाइन (कार्य दिवस में) दोनों विधियों से जारी रहेगा । नामांकन संबंधी विस्तृत जानकारी के लिए
नालंदा खुला विश्वविद्यालय के वेबसाइट एवं नोटिस बोर्ड का संदर्भ किया जा सकता है । अन्य शर्तें पूर्ववत रहेंगे।

Dec
2021

NOU - Study Center

सभी इच्छुक अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि एल.एन. कॉलेज भगवानपुर वैशाली में नालंदा खुला विश्वविद्यालय का अध्ययन केन्द्र (Study Center) खोला गया है । जिसमें सभी संकायों (जैसे- कला, विज्ञान एवं वाणिज्य) में इंटरमीडिएट/स्नातक/स्नातकोत्तर एवं विभिन्न प्रकार के स्किल डेवलपमेंट कोर्स में सत्र 2021-22 में नामांकन प्रारंभ है । अभ्यर्थी ऑनलाइन एवं ऑफलाइन नामांकन ले सकते है ऑनलाइन नामांकन हेतु नालंदा खुला विश्वविद्यालय के वेबसाइट www.nou.ac.in पर नामांकन ले सकते है जिसमें उनको अध्ययन केन्द्र का कोड - 253 डाल कर एल. एन. कॉलेज भगवानपुर सेलेक्ट करना होगा। ऑफलाइन के लिये महाविद्यालय में Study Center के समन्वयक डॉ. धर्म प्रकाश पासवान मो. 7979009895, सहायक समन्वयक डॉ. शशि भूषण कुमार मो. 8987186009 एवं श्री रंजीत कुमार "साकेत" मो. 7903910542 से संपर्क कर सकते है । नामांकन की अंतिम तिथि 14/01/2022 है।

Nov
2021

पंजीयन संबंधी सूचना

इंटरर्मीडिएट 11वीं कक्षा, सत्र 2021-23 के लिए OFSS के माध्यम से नामांकित छात्र एवं छात्राओं का पंजीयन प्रपत्र दिनांक 15/11/2021 से 20/11/2021 तक महाविद्यालय में स्वीकार किये जायेंगे ।
नोट: छात्र पंजीयन प्रपत्र को महाविद्यालय के वेबसाइट http://lncollegebu.org से डाउन्लोड कर ध्यानपूर्वक भरेंगे तथा निम्नलिखित कागजात संलग्न करेंगे ।
1. ऑनलाइन नामांकन रसीद की छायाप्रति ।
2. 10वीं का अंक प्रमाण पत्र की छायाप्रति ।
3. Common Application Form (CAF) की छायाप्रति ।
4. पासपोर्ट साइज फोटो ।