E-mail   Site Map   FAQ Profile Picture Welcome Guest   Login
Welcome to Lakshmi Narayan College, , | India...

Notice

Oct
2020

BCA Exam Form

BCA (Semester-II, TDC Part-I, Part-II & Part-III) Examination Form 2020 भरने वाले छात्र/छात्राओं को सूचित किया जाता है की उनका फार्म 13/10/2020 से 20/10/2020 तक B.R.A. Bihar University, Muz. के Website (www.brabu.edu.in) पर online भरा जायेगा । छात्र Online फार्म भरे एवं भरने के बाद उसका प्रिंट आउट निकाल लें ।
नामांकन एवं परीक्षा फार्म शुल्क बैंक चालान के माध्यम से जमा होगा । शुल्क जमा करने के प्रश्चात प्रिंट आउट परीक्षा फार्म एवं दस्तावेज़ के साथ महाविद्यालय में दिनांक 20/10/2020 के दोपहर 2 बजे तक जमा करें ।

प्राचार्य

Sep
2020

Part-III Notice

तृवर्षीय स्नातक , सत्र 2017-20 के छात्रों को सूचित किया जाता है कि तृतीय खण्ड परीक्षा प्रपत्र दिनांक 29/09/2020 से 12/10/2020 तक बी. आर. ए. बिहार विश्वविद्यालय के वेबसाइट ( https://brabuonline.in/ ) पर स्वीकार किया जायेगा । छात्र विश्वविद्यालय के वेबसाइट पे परीक्षा प्रपत्र ऑनलाइन भड़ने के बाद परीक्षा प्रपत्र की दो प्रति प्रिंट निकाल कर एक प्रति अपने पास सुरक्षित रखेंगे एवं दूसरी प्रति महाविद्यालय में जमा करने से पहले छात्र परीक्षा प्रपत्र शुल्क महाविद्यालय के वेबसाइट (http://lncollegebu.org/payment/ ) पर अपना सत्र, संकाय, विषय, कॉलेज रौल नं डालकर शुल्क जमा करने के बाद परीक्षा प्रपत्र शुल्क की प्राप्ति रसीद की एक प्रति, परीक्षा प्रपत्र, प्रवेश पत्र पार्ट – I & II एवं अंक पत्र पार्ट – I & II के साथ महाविद्यालय में दिनांक 12/10/2020 तक आवश्य जमा करेंगे ।

प्राचार्य

Sep
2020

BCA ADMISSION

BCA (Hons.) सत्र 2020-2023 में नामांकन हेतू प्रवेश जाँच परीक्षा में जो छात्र सम्मलित हुए थे उनका प्रणाम प्रकाशित कर दिया गया है (महाविद्यालय के सूचना पट्ट पर देखा जा सकता है) । प्रथम सूची में नामांकन दिनांक 25/09/2020 से 30/09/2020 तक लिया जायेगा । द्वितीय सूची दिनांक 30/09/2020 को शाम 04 बजे प्रकाशित किया जायेगा ।

प्राचार्य के आदेशानुसार

Sep
2020

BCA नामांकन संबंधित सूचना

BCA (Hons.) मे नामंकन हेतू आवेदन करने वाले छात्र-छात्राओं को सूचित किया जाता है कि नामांकन हेतु प्रवेश परीक्षा दिनांक 23/09/2020 को सुबह 10 बजे से महाविद्यालय में होगा। नामांकन हेतू प्रवेश परीक्षा परीक्षा में सम्मिलित होना अनिवार्य है।

प्राचार्य

Sep
2020

पंजीयन संबंधी सूचना

इंटरर्मीडिएट 11वीं कक्षा, सत्र 2020-22 के लिए OFSS के माध्यम से नामांकित छात्र एवं छात्राओं का पंजीयन प्रपत्र दिनांक 15/09/2020 से 22/09/2020 तक महाविद्यालय में स्वीकार किये जायेंगे ।
नोट: छात्र पंजीयन प्रपत्र को ध्यानपूर्वक भरेंगे तथा निम्नलिखित कागजात संलग्न करेंगे ।
1. ऑनलाइन नामांकन रसीद की छायाप्रति ।
2. 10वीं का अंक प्रमाण पत्र की छायाप्रति ।
3. Common Application Form (CAF) की छायाप्रति ।
4. पासपोर्ट साइज फोटो ।

प्राचार्य

Aug
2020

आवश्यक-सूचना

इंटरमिडिएट कला एवं विज्ञान (सत्र 2019-21) के छात्र / छात्राओं को सूचित किया जाता है कि परीक्षा-प्रपत्र दिनांक 19/08/2020 से 25/08/2020 तक महाविद्यालय मे भरा जायेगा । छात्र परीक्षा-प्रपत्र शुल्क महाविद्यालय के वेबसाइट ( http://lncollegebu.org/ ) पे जा कर अपना सत्र, संकाय, एवं पंजीयन संख्या डालकर ऑनलाइन शुल्क जमा करेंगे एवं शुल्क जमा करने की प्राप्ति रसीद परीक्षा-प्रपत्र के साथ महाविद्यालय में जमा करेंगे । शुल्क दिनांक 19/08/2020 से 25/08/2020 तक जमा करना सुनिश्चित करेंगे । पंजीयन प्रपत्र एवं परीक्षा-प्रपत्र दिनांक 16/08/2020 से 18/08/2020 तक महाविद्यालय से प्राप्त कर सकते है ।

प्राचार्य